Friday, Jun 13 2025 | Time 02:44 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी सीट पर शाम पांच बजे तक हुआ 61.18 प्रतिशत मतदान

झांसी 20 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश की झांसी संसदीय सीट पर सोमवार को हो रहे मतदान में शाम पांच बजे तक 61 .18 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
झांसी नगर 53.34 प्रतिशत , मऊरानीपुर में 58. 87 , बबीना में 60. 45, ललितपुर में 63. 79 और महरौनी में 68. 57 मतदान हुआ है।
भीषण गर्मी के बीच दिन भर चले मतदान के दौरान अलग अलग जगहों से ईवीएम को लेकर तो कहीं ग्रामीण इलाकों में विरोध के कारण देरी से मतदान, कहीं छुट पुट अन्य विवादों कीखबरें
आतीं रही लेकिन कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। लोगों ने जबरदस्त गर्मी के बीच मतदान के महत्व को समझते हुए घर से बाहर निकल अपने कर्तव्य का बखूबी निवर्हन किया।
सोनिया
वार्ता