राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 23 2024 10:16PM लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर कार ने सगे भाइयों को रौंदा,मौतसुलतानपुर, 23 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के हसनपुर क्षेत्र में गुरुवार को लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो भाइयों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ण्कोतवाली नगर के पांचोपीरन कस्बा निवासी शब्बीर के दो पुत्र समीर उर्फ पप्पू डेंटर (38) व अमीर उर्फ गुड्डू (30) घर का कुछ जरूरी सामान लेने स्कूटी से बंधुआकला थानाक्षेत्र के हसनपुर क्षेत्र में जा रहे थे। दोनों भाई हसनपुर गुमटी के पास पहुंचे थे कि लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी व कार के परखच्चे उड़ गए। वही दोनों भाई सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोग मौके पर राहत और बचाव के लिए पहुंचे लेकिन तब तक एक भाई की मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में दूसरे भाई को प्राइवेट वाहन से राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां हालत क्रिटिकल देखते हुए डॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रॉमा सेंटर गेट पहुंचने दूसरे भाई ने भी दम तोड़ दिया। सं प्रदीपवार्ता