राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 27 2024 7:10PM बेटे ने कर दी माता-पिता की हत्यागोरखपुर 27 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में एक नशेबाज बेटे ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की सिर कुचल कर सोमवार को हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि गोला थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर के दलित बस्ती निवासी राजपति (75) व पत्नी मुराती देवी (70) घर पर गहरी नीद में सो रहे थे कि उसका छोटा बेटा दयानंद कहीं से भोर में घर आया और हैंडपंप से हत्था निकाल कर गहरी नींद में सो रहे माता.पिता के सिर पर कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि घर के अन्य परिवार किसी रिश्तेदार में किसी समारोह में गये हुए थे। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दयानंद सभी प्रकार के नशे का आदी था। वह नशे के लिए दिहाड़ी मजदूरी करता था। गोला थाना प्रभारी मधुपनाथ मिश्र ने बताया की परिजन के द्वारा तहरीर दे दी गयी है जिसके आधार पर दयानंद के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैऔर हत्यारे पुत्र की तलाश जारी है।उदय, सोनियावार्ता