राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 28 2024 11:22PM बांदा में ट्रक-आटो रिक्शा में टक्कर,दो मरे सात घायलबांदा 28 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई और सात लोग घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि जमवारा गांव की निकट तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया और पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा एक आटो रिक्शा उससे टकरा गया। इस हादसे में आटो रिक्शा में सवार अमरछी गांव निवासी हाजी मुस्तफा (70) और हजारा (45) समेत नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी भेजा गया जहां मुन्नू और हजारा को मृत घोषित किया गया और शेष अन्य सात घायलों का उपचार शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सं प्रदीपवार्ता