Wednesday, Jun 25 2025 | Time 06:56 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


सोनभद्र में हीट वेव से दो मतदानकर्मियों की मौत, नौ गंभीर

सोनभद्र 31 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में राबर्ट्सगंज लोढ़ी स्थिति पालिटेक्निक कालेज से पोलिंग पार्टियों के रवाना होते समय 11 मतदानकर्मी ताप लहरी के चपेट में आ गए जिसमें से दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि नौ का इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि राबर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव के लिए लोढ़ी स्थित पॉलिटेक्निक कालेज से पोलिंग पार्टीयां रवाना हो रही थी कि अपराह्न 11बजे से लेकर दो बजे तक 11 मतदानकर्मी हीटवेव की चपेट में आ गए । सभी को फौरन एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया, जहां 50 वर्षीय नित्यानंद पाण्डेय व 35 वर्षीय अज्ञात की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
उन्होने बताया कि नौ गंभीर लोगों में से दो लोगों को निजी हास्पिटल रेफर किया गया है ।
सं प्रदीप
वार्ता