राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 9 2024 6:33PM कौशांबी:गंगा स्नान के लिए गया युवक डूबाकौशांबी 09 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में रविवार को संदीपन गंगा घाट पर स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से एक युवक डूब गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर गांव का अरविंद (20) पुत्र संगम अपने साथियों के साथ रविवार को गंगा स्नान करने के लिए संदीपन घाट गया हुआ था स्नानकरते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से अरविंद की तलाश कर रही है।सं सोनियावार्ता