राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 12 2024 10:40PM एटा में पारिवारिक कलह क़े चलते पत्नी को गोली मारीएटा 12 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में घरेलू कलह में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन गाेलियां मार कर घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी को तीन गोलियां मारी हैं। दो गोली पेट में लगीं है जबकि एक हाथ में लगी है। महिला को डॉक्टरों ने एटा मेडिकल कॉलेज से हायर सेंटर आगरा रेफर किया है । अपर पुलिस अधीक्षक धनञ्जय सिंह कुशवाआ ने बताया कि खिरिया कला गांव निवासी अशोक ने घरेलू क्लेश में अपनी पत्नी को गोली मार दी है। घायल महिला को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों क़े अनुसार अभी महिला की हालत स्थिर है। आरोपी की तलाश की जा रही है। सं प्रदीपवार्ता