राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 13 2024 3:30PM बहराइच में तेंदुये के हमले में बालक की मृत्युबहराइच 13 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बीती रात तेंदुए के हमले से घायल एक बच्चे की गुरुवार सुबह मृत्यु हो गई। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के वन रेंज धर्मापुर के अंतर्गत जलिहा गांव निवासी शाहिद के पुत्र वाहिद (6) पर बुधवार की रात्रि जंगल की तरफ से आए तेंदुए ने हमला कर दिया था। इस हमले में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे गंभीर अवस्था में सीएचसी मोतीपुर भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वन क्षेत्राधिकारी रत्नेश कुमार के द्वारा तत्काल मौके पर पीड़ित के परिजनों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक जलिया गांव के आसपास लगातार तेंदुए के हमले हो रहे हैं जिसमें कई बच्चों की मृत्यु भी हो चुकी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।सं प्रदीपवार्ता