राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Aug 2 2024 10:16PM लखनऊ में दिनदहाड़े 1.85 लाख लूटेलखनऊ 02 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में शुक्रवार को प्लाईवुड कंपनी के कर्मचारियों से हथियारबंद बदमाशों ने एक लाख 85 हजार रुपये लूट लिये। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शंशाक सिंह ने बताया कि हिन्दुस्तान प्लाईवुड कंपनी,सीतापुर की माल की डिलीवरी प्रयागराज में करने के बाद ट्रक चालक वसीम,सहायक अल्ताफ और मुनीम कृष्ण कांत एक लाख 85 हजार रुपये कलेक्शन का लेकर जा रहे थे कि दोपहर करीब तीन बजे किसान पथ पर तीन वाहनों में सवार चार बदमाशों ने इन्हे रोका और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये। उन्होने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया है और जल्द ही लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।प्रदीपवार्ता