राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Sep 23 2024 7:29PM जौनपुर में अधिवक्ता के पुत्र की हत्याजौनपुर, 23 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र में सोमवार को अधिवक्ता बाबूराम चौहान के पुत्र की कुछ युवकों ने गले में चाकू मार कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार जिले में क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी रोहित चौहान (21) आज दिन में करीब 11 बजे बगीचे की तरफ गया था और एक स्थान पर बैठा था, वहां पर घात लगाए पहुंचे गांव के ही कुछ युवकों ने गले पर चाकू मार कर घायल कर दिए। सूचना पर गांव के लोग अपने निजी साधन से घायल को जिला अस्पताल लाए, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ शेषनाथ मिश्रा ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चाकू मारने वाले युवक फरार हो गए हैं।सं प्रदीपवार्ता