Sunday, Jul 20 2025 | Time 21:28 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


संतकबीरनगर में सरयू नहर में मिला युवती का शव

संतकबीरनगर 01अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआं के निकट स्थित सरयू नहर में बोरे में बंधी एक युवती का शव मिला।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची बेलहर एवं बखिरा पुलिस घण्टों सीमा विवाद में उलझी रही। अंततः बेलहर पुलिस ने बोरे में बंधे शव को नहर से बाहर निकलवाया। बोरा खुलने पर सर विहीन शव देख सनसनी फैल गयी। शव का शिनाख्त नहीं हो सकी।
सीओ मेंहदावल केशव नाथ ने यहां बताया कि बेलहर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआं के निकट स्थित सरयू नहर में ग्रामीणों ने बंधे हुए बोरे को देखा जो पानी के ऊपर था और फाटक बंद होने के कारण पानी के ऊपर रुका था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बेलहर व बखिरा थाने की पुलिस को सीमा को लेकर भ्रम हुआ। बाद में बेलहर थाने की पुलिस ने बंधे बोरे को सरयू नहर से बाहर निकलवाया।
सं प्रदीप
वार्ता