राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Oct 6 2024 5:08PM प्रताप गढ़: दो फरार पशु तस्कर गिरफ्तारप्रताप गढ़ 06 अक्तूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में पुलिस ने रविवार को गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम अभियोग में वांछित अभियुक्त कैफ अहमद पुत्र लाइक निवासी मन्नान की बाजार बरई थाना कुंडा तथा दानिश उर्फ हैदर अली पुत्र जाफर खां निवासी मतरम पुर तिवारी पुर थाना मानिक पुर जनपद प्रताप गढ़ को थाना क्षेत्र कुंडा के मन्नान की मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस सूत्रों के अनुसार 28 अगस्त 2024 को आरोपियों को साथियों के साथ मिलकर पशु तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया और इनके पास से 07 अदद गौवंश व 01 अदद पिकअप, नशे के इंजेक्शन तथा दवा आदि बरामद किया गया था । इस संबंध मे बरामदगी के आधार पर थाना कुण्डा में गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11घ पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था । सं सोनियावार्ता