Friday, Nov 14 2025 | Time 20:56 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


अखाड़ा परिषद एक परिवार, परिवार में मतभेद नहीं: रविंद्र पुरी

प्रयागराज,07 नवंबर (वार्ता) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि परिषद एक परिवार की तरह है, और परिवार में कभी मतभेद नहीं होता।
श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने गुरूवार को कहा कि परिषद एक परिवार की तरह है, और परिवार में कभी मतभेद नहीं होता। परिवार के सदस्य आपस में लड़ते भी हैं और जब जरूरत पड़ती है तो एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे की रक्षा के लिए तत्पर होते हैं। उन्होंने कहा कि परंपरा और नियम हम मनुष्यों द्वारा ही बनाए गए हैं और हम मनुष्य द्वारा ही बदले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1998 में अखाड़ा परिषद के दो गुटों के सदस्यों के बीच युद्ध हो हुआ था, लेकिन अब सभी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के निर्देशानुसार चलते हैं, और महाकुंभ में अमृत स्नान के समय जैसा अखाड़ा परिषद द्वारा नियमावली बनाई जाएगी उसी के आधार पर स्नान पर्व को संपन्न किया जाएगा।
श्रीमंहत रविंद्र पुरी ने कहा कि इस बार मोक्षदायिनी गंगा संगम क्षेत्र दो हिस्सों में बंट गई है जिसकी वजह से अखाड़े के लिए भूमि भी कम हो गई है, जिसका असर अखाड़े के धार्मिक अनुष्ठानों एवं क्रियाकलापों पर पड़ेगा। मेल प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद भी किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं दिख रही है, जिसके कारण संत समाज खासतौर से अखाड़ा परिषद काफी नाराज है। हम मेला प्रशासन के साथ गंगा पार की भूमि का अवलोकन करते हुए अखाड़ा परिषद द्वारा मांगी गई भूमि का अवलोकन करेंगे, एवं यह निश्चित करेंगे कि पूरे अखाड़ा परिषद को कल्पवास के लिए जितनी जगह की जरूरत है उतनी जगह मिल सके।
उन्होंने कहा कि हमें किसी भी गैर सनातनी या हिंदू संप्रदाय से किसी प्रकार का कोई बैर नहीं है, लेकिन वह लोग जो सनातन समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं चाहे वह भोजन में थूक मिला दे या फिर धार्मिक कर्मकांड पर गलत टिप्पणी करें, उनके खिलाफ पूरा संत समाज खड़ा दिखेगा और अखाड़ा परिषद मेला प्रशासन एवं मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता है कि ऐसे लोगों को मेला क्षेत्र में प्रवेश करने न/न दे ताकि किसी प्रकार की कोई धार्मिक दुर्भावना और अशांति का माहौल नहीं बन सके एवं ऐसे लोगों के मिथ्या आडंबर का खुलासा हो सके।
दिनेश प्रदीप
वार्ता
More News

संत महंत, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता एकता पदयात्रा में होंगे शामिल

14 Nov 2025 | 8:45 PM

अयोध्या 14 नवम्बर (वार्ता) अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को राष्ट्रीय एकता यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा बिल्हर घाट से प्रारंभ होकर कर्मा चौराहे तक पहुंचेगी, जहां जनसभा का आयोजन होगा। इस जनसभा को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक संबोधित करेंगे।.

see more..

अवैध निर्माण की मॉनिटरिंग के लिए अभियंता और सुपरवाइजर रखेंगे ‘दैनिक प्रवर्तन डायरी’

14 Nov 2025 | 8:41 PM

लखनऊ 14 नवम्बर (वार्ता) लखनऊ में चोरी-छुपे हो रहे अवैध निर्माणों पर रोक लगाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को प्रवर्तन व्यवस्था में व्यापक सुधार लागू किया है।.

see more..

फतेहपुर में हाइटेंशन लाइन से झुलस कर ट्रैक्टर सवार की मौत,दो गंभीर

14 Nov 2025 | 8:37 PM

फतेहपुर 14 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार शाम एक ट्रैक्टर 11 हजार वोल्ट के तार से टकरा गया जिससे करंट की चपेट में आकर ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि दो को सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के हॅसवा गांव निवासी पवन (15) व आयुष एक ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत की जुताई करने जा रहे थे कि रास्ते में ट्रैक्टर 11 हजार वोल्ट की लाइन से टकरा गया और तीनों करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। तीनों को गांव वालों की मदद से परिजनों ने सदर अस्पताल में दाखिल कराया जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया जब.

see more..

फतेहपुर में खनन अधिकारी का गनर निलंबित

14 Nov 2025 | 8:33 PM

फतेहपुर 14 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अवैध खनन को लेकर एसटीएफ लखनऊ की यूनिट ने 24 घंटे पहले यहां खनन अधिकारी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसी प्रकरण को लेकर आज पुलिस अधीक्षक ने खनन अधिकारी के सरकारी गनर हेड कांस्टेबल राजू को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 24 घंटे पहले एसटीएफ लखनऊ के इंस्पेक्टर दीपक ने थरियांव थाने में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के लेकर खनन अधिकारी सहित छह पर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होते ही यहां हड़कंप मच गया। अवैध खनन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने-अपने फोन बंद कर लिए और वह छुट्टी पर चले गए। .

see more..

मॉडल स्कूल के रूप में विकसित होंगे नगर निगम के विद्यालय: गौरव कुमार

14 Nov 2025 | 8:29 PM

लखनऊ 14 नवम्बर (वार्ता) नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि नगर निगम के विद्यालयों को आधुनिक तकनीक, सुरक्षित वातावरण और समावेशी शिक्षा प्रणाली से जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नगर निगम विद्यालयों को जल्द ही मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।.

see more..