Tuesday, Nov 18 2025 | Time 12:04 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


सोनभद्र में गर्भपात कराने में मामले में डाक्टर व नर्स को जेल

सोनभद्र 07 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र में एक किशोरी का दुष्कर्म करने के बाद पेट में पल रहे बच्चे का गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने एक डाक्टर व नर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पन्नूगंज क्षेत्र निवासी पीड़ित के पिता ने तहरीर देकर बताया कि वह घोरावल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था। इस दौरान एक युवक उसकी पुत्री के साथ के साथ दो वर्ष से दुष्कर्म कर रहा था। जब पुत्री गर्भवती हो गई तब परिजनों को मामले की जानकारी हुई।
इसी बीच आरोपी युवक 23 सिंतबर को पुत्री को जबरदस्ती घर से एक निजी अस्पताल लेकर गया और गर्भपात करा दिया। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और गर्भपात कराये गए भ्रुण का डीएनए जांच के लिए भेजा था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया की किशोरी का गर्भपात कराने के आरोप में बुधवार को आरोपित नर्स आंचल मौर्य पत्नी अजय सिंह कुशवाहा निवासी कस्बा घोरावल तथा डॉ राजकुमार सिंह पटेल निवासी वार्ड नंबर तीन कस्बा घोरावल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दुष्कर्मी युवक को पहले ही जेल भेज दिया गया था।
सं प्रदीप
वार्ता
More News

शाहजहांपुर में विवाह समारोह में कॉफी मशीन फटने से अज्ञात युवक की मौत, एक घायल

18 Nov 2025 | 11:39 AM

शाहजहांपुर 18 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना मदनापुरा क्षेत्र के सोमवार रात विवाह समारोह में कॉफी मशीन फटने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है।.

see more..

शाहजहांपुर में वाहन जांच के दौरान फर्जी उपनिरीक्षक गिरफ्तार

18 Nov 2025 | 11:35 AM

शाहजहांपुर 18 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना खुटार क्षेत्र में सोमवार रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक फर्जी उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया है। .

see more..

प्रतापगढ़ में पुलिस की लुटेरों के साथ मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार

18 Nov 2025 | 10:52 AM

प्रतापगढ़ 18 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार देर रात नाजिया पुर के जंगल में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।.

see more..

प्रतिबंधित कफ सिरप मामले में अब एसआईटी करेगी जांच, ईडी और आयकर विभाग की टीमें भी खंगालेंगी रिकॉर्ड

18 Nov 2025 | 10:23 AM

वाराणसी, 18 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वारणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दिया है, जो सात दिन में रिपोर्ट सौंपेगा। पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी. के नेतृत्व में टीम काम करेगी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कोतवाली और थाना प्रभारी कोतवाली मुख्य विवेचक होंगे।.

see more..

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

18 Nov 2025 | 10:18 AM

आजमगढ़, 18 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है । .

see more..