Sunday, Jul 13 2025 | Time 11:04 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


बहराइच: पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

बहराइच, 11 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए आज एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी और क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा हिरालाल कनौजिया की निगरानी में, मोतीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज भारत-नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 666/04 के निकट ग्राम लौकाही में चेकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद सफी खाँ (22) पुत्र वसिर खाँ के रूप में हुई, जो वार्ड नंबर 11 नगर पालिका गुलरिहा, गणेशपुर थाना गुलरिहा, जनपद बर्दिया, नेपाल का निवासी है। आरोपी के पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसके बाद उसके खिलाफ थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 622/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस सफल चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र गिरि, कमलेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल शकील अहमद, कांस्टेबल विवेक सिंह, सूरज कुमार, अखिलेश कुमार, और एसएसबी बल के जवान शामिल रहे। उन्होंने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की रोकथाम के लिए व्यापक चेकिंग अभियान चलाया, जिससे तस्करी गतिविधियों में प्रभावी रोकथाम संभव हो सकी।
सं सोनिया
वार्ता