राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jan 21 2025 1:32PM गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नेपाल सीमा पर पैनी नजरबस्ती 21 जनवरी (वार्ता) नेपाल सीमा से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये है। सभी गांवों में निगरानी समितियों को सतर्क कर दिया गया है तथा पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है। बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) दिनेश कुमार पी. ने मंगलवार को कहा है कि गणतंत्रदिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढा दी गयी है। परिक्षेत्र का सिद्धार्थनगर जिला मित्र राष्ट्र नेपाल से सटा हुआ है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों द्वारा निरन्तर चौकसी बरती जा रही है। सीमा की तरफ जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। संदिग्ध पाये जाने वाले व्यक्तियों से गहन पूछताछ की जा रही है। आपरेशन कवच के तहत सीमावर्ती गांवों में निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस समिति के सदस्यों द्वारा भी निगरानी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीमा की तरफ जाने वाले प्रमुख मार्गो इटवा-ढेबरूआ मार्ग, शोहरतगढ़-सिसवा मार्ग, शोहरतगढ़-चिल्हिया मार्ग, इटवा-बढ़नी मार्ग,ढेबरूआ-बढ़नी मार्ग सहित अन्य मार्गो पर लगे सीसी टीवी कैमरे पूरी तरह से सक्रिय है सीमावर्ती सभी थाने अलर्ट मूड़ पर है। दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है तथा सीमा की तरफ जाने वाले प्रत्येक वाहन चालकों से जाने का कारण पूछा जा रहा है। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर के समस्त पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश प्रदान किया गया है। सं प्रदीपवार्ता