Monday, Mar 17 2025 | Time 14:30 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


जालौन में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, कई नमूने जांच के लिए भेजे

जालौन 28 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने की कवायद के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को छापेमारी की कार्रवाई की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और दूध, दुग्ध उत्पादों तथा अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में डॉ. जतिन कुमार सिंह (सहायक आयुक्त, खाद्य एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी), प्रेम कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार शंखवार, कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार और महेश प्रसाद शामिल थे।
सं प्रदीप
वार्ता