Monday, Mar 17 2025 | Time 12:50 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रतापगढ़ जिले में दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर

प्रतापगढ़ 6 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जमेंठी के पास हुये हादसे में बाइक सवार मुकेश यादव और प्रमोद कुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा ले गये जहां मुकेश यादव को मृत घोषित कर दिया गया। प्रमोद पटेल को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा के चिकित्सकों ने गंभीर हालत में प्रयागराज के लिये रेफर कर दिया।
सं प्रदीप
वार्ता