राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Mar 12 2025 5:51PM शाहजहांपुर में होली जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदें तिरपाल से ढकीशाहजहांपुर 12 मार्च (वार्ता) शाहजहांपुर जिले में होली पर्व पर निकलने वाले ऐतिहासिक होली जुलूस से पहले जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियात के ताैर पर मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के साथ ही वेरीकेडिंग कर दी है। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बुधवार को बताया कि होली पर निकलने वाले छोटे और बड़े लाट साहब के अलावा कुल 18 जुलूस शहर में निकलते हैं जिसमे दो जुलूस प्रमुख होते हैं। इन जुलूस में सुरक्षा के लिए बड़े लाट साहब को तीन जोन तथा 8 सेक्टर में बांटा गया है जिन में लगभग 100 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 2423 शरारती तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई की है। दोनों जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था में 10 पुलिस क्षेत्राधिकार 250 सब इंस्पेक्टर समेत लगभग 1500 पुलिसकर्मियों के अलावा दो कंपनी पीएसी भी जुलूस मार्ग पर तैनात रहेगी। नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि जुलूस मार्ग पर लगभग 350 कैमरे लगाये गये हैं वही जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली लगभग 20 मस्जिदों को तिरपाल डालकर ढक दिया गया है ताकि उन पर रंग ना पड़े इसके साथ ही मस्जिद के तथा विद्युत ट्रांसफार्मर के पास बेरीकेडिं कराई गई है। उन्होने बताया कि जुलूस के आगे तथा पीछे दो ट्रैक्टर ट्राली चलेगी जो रोड पर पड़े हुए जूता चप्पल तथा फटे कपड़े उठाएंगी साथ ही स्काई लिफ्ट भी जुलूस में रहेगी, 16 पुलिस पिकेट पॉइंट के पास स्टिल कैमरा धारी भी मौजूद रहेंगे जो पूरे जुलूस की वीडियो ग्राफी करेंगे जिसे लाइव देखा जाएगा। सं प्रदीपवार्ता