राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Mar 16 2025 8:25PM इटावा में 23 साल बाद भाजपा ने वैश्य नेता को बनाया नया जिला अध्यक्षइटावा, 16 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी ने अरुण कुमार गुप्ता अन्नू को पार्टी के जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है। पार्टी के चुनाव अधिकारी ने पार्टी कार्यालय में इसकी घोषणा की ।भारतीय जनता पार्टी में 23 साल बाद वैश्य नेता को जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है। इससे पहले वर्ष 2003 में वरिष्ठ नेता लक्ष्मण स्वरूप अग्रवाल एडवोकेट भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं। उसके बाद से वैश्य समाज को पार्टी की जिले की कमान नहीं मिली। अब 22 साल बाद अन्नू गुप्ता के रूप में पार्टी को वैश्य समाज का जिला अध्यक्ष मिला है ।भाजपा के नये जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पार्टी की राजनीति में सभासद से लेकर जिला अध्यक्ष के पद तक का सफर तय किया है। इसमें उन्हें 24 साल का समय लगा। वर्ष 2000 में भी पहली बार कटरा बल सिंह बार्ड से सभासद चुने गए थे। उसके बाद से वे पार्टी के संगठन में विभिन्न पदों पर रहे। 2016 से अब तक जिला महामंत्री के पद पर रहे और अब 2025 में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी पार्टी नेतृत्व में अन्नू गुप्ता को सौंपी है। इसके साथ ही अन्नू गुप्ता का जोरदार स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए लगातार कार्य करेंगे। भाजपा कार्यालय में आयोजित संगठन पर्व के दौरान जिला चुनाव अधिकारी वीरेन्द्र तिवारी ने अन्नू गुप्ता को जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी ने अन्नू गुप्ता का माल्यार्पण करके स्वागत किया और फिर निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने अन्नू गुप्ता को जिला अध्यक्ष के कक्ष में ले जाकर जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया और कार्यभार सौंपा। श्री पचौरी ने कहा कि भाजपा में संगठन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है और संगठन के लिए कार्य करने वाले को महत्व दिया जाता है। सभी लोग परिवार की तरह कार्य करते हैं । कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाता है। जिला अध्यक्ष बनने के बाद अन्नू गुप्ता ने कहा कि वह पार्टी की उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरेंगे और कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को भी पूरा करेंगे। किसी भी कार्यकर्ता को परेशान होने की जरूरत नहीं है। कार्यकर्ताओं के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इटावा जिले की तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने के लिए पूरी दम से प्रयास किए जाएंगे। काम करने वालों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।भाजपा कार्यालय का सभागार जिला अध्यक्ष की घोषणा के दौरान खचाखच भरा हुआ था। सभागार में बड़ी संख्या में तो लोग खड़े हुए थे। जिला अध्यक्ष की घोषणा के बाद ही स्वागत का सिलसिला चल पड़ा जो काफी देर तक चलता रहा। भाजपा के बारे में यह आमतौर पर कहा जाता है कि जिसके नाम की चर्चा हो जाती है उसे जिम्मेदारी नहीं मिलती है लेकिन इस बार जिला अध्यक्ष को लेकर यह बात अपवाद साबित हुई। पिछले 10 दिनों से राजनीतिक हल्कों में चर्चा थी कि अन्नू गुप्ता को जिला अध्यक्ष बनाया जाएगा और रविवार को अन्नू गुप्ता के नाम की ही घोषणा कर दी गई।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद के लिए 64 नेताओं ने दावेदारी की थी और अपना नामांकन पत्र भरा था लेकिन 64 में से किसी एक को ही अध्यक्ष बनना था। रविवार की दोपहर को जब अन्नू गुप्ता के नाम का ऐलान किया गया तो कई दावेदारों के चेहरे उतरे हुए देखे गए। विभिन्न नेताओं ने अपने-अपने वर्गों में जिला अध्यक्ष का पद मिलने के आधार पर नामांकन पत्र भरे थे आखिर में पार्टी ने वैश्य समाज को जिम्मेदारी सौंपी हालांकि वैश्य समाज में भी अन्नू गुप्ता के अतिरिक्त भी करीब आधा दर्जन नेताओं ने जिला अध्यक्ष पद के नामांकन पत्र भरे थे।सं सोनियावार्ता