Wednesday, Jun 18 2025 | Time 01:03 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


फतेहपुर: भतीजे ने कर दी चाचा की लाठी डंडों से पीटकर कर हत्या

फतेहपुर 10 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज दिन दहाड़े एक भतीजे ने अपने चाचा को लाठी डंडों से पीट कर मारा डाला।
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने यहां बताया कि बिदंकी थाना क्षेत्र के ग्राम नरैचा निवासी सियाराम कुशवाहा (38) और उसका भतीजा संदीप दोनों शराब पी रहे थे। शराब के नशे में किसी बात को लेकर चाचा भतीजे में विवाद शुरू हो गया।
इस बीच भतीजे संदीप ने पास में रखी लाठी और डंडो से सियाराम के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे सियाराम गिर पड़ा और दम तोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने हत्यारे संदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
सं सोनिया
वार्ता