Wednesday, Jun 18 2025 | Time 01:38 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


सोनभद्र में दस वर्षीय बच्चे की हत्या कर शव खेत में फेंका

सोनभद्र 10 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र में एक दस वर्षीय बच्चे की हत्या कर शव खेत में फेंके जाने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी व फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है।
एएसपी कालू सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह जुगैल निवासी हीरामणि ने जुगैल थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके 10 वर्षीय पुत्र कप्तान को रात्रि में अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गये हैं । पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही हैं।
सं सोनिया
वार्ता