राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 12 2025 10:02PM ----रोड, रेल, एयर कनेक्टिविटी, पर्यटन विकास, सफाई.स्वच्छता वंचितों के लिए बेहतरीन सुविधाओं काविस्तार से उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश के पांच करोड़ लोगों केलिए शिक्षाए चिकित्साए कारोबार और रोजगार का केंद्र है। मुख्यमंत्री ने सिविल लाइंस में बने अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर और सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर के लिएनगर निगम की तारीफ करते हुए कहा कि जब लोगों को नई सुविधाओं से आच्छादित करते हैं तो व्यापारियोंके लिए कारोबारी सुगमता और आमजन के लिए जीवन सुगमता बढ़ती है। अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर से 16वार्डों के लोगों को एक ही स्थान पर नगर निगम की सभी जरूरी सुविधाएं मिल जाएंगी तो सीनियर सिटीजनडे केयर सेंटर में बुजुर्गों को स्वास्थ्यए अध्ययन और मनोरंजन की भरपूर सहूलियत मिल जाएगी। योगी ने कहा कि आज गोरखपुर बदल रहा है। बदलते गोरखपुर से आमजन को जोड़ना होगा। कोई भीबदलाव तभी सफल होता है जब आमजन उसे आंदोलन के रूप में लेता है। सुविधा कुछ लोगों तक सीमितरहने पर वह सफल नहीं होगी। नई व्यवस्था से जब आमजन जुड़ेगा तभी स्मार्ट सिटी की मंशा पूरी होपाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बेहतर सफाई की स्थिति को बनाए रखने के लिए मोहल्ला सफाई समितियांबनानेए सड़क को आवागमन के लिए सुगम बनाने हेतु वेंडिंग जोन बनानेए दिन में स्ट्रीट लाइट न जलने देनेका आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसमें नागरिकों को भी अपना दायित्व निभाना होगा। योगी ने नगर निगम को मानसून से पहले आगाह करते हुए कहा कि बरसात में कहीं भी जलजमाव न होनेपाएए इसके लिए नगर निगम अभी से तैयारी शुरू कर दे। सभी नाले.नालियों की सफाई और सिल्ट का निस्तारणसमय रहते कर लिया जाए। प्लास्टिक पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू किया जाए। पूर्व की तुलना में नगर में जलनिकासी की व्यवस्था मजबूत हुई है। अब यह शहर जलमग्न होने के लिए नहीं जलनिकासी के लिए जाना जाता है। गोड़धोइया नाला परियोजना पूर्ण होते ही जलनिकासी की व्यवस्था और सुदृढ़ हो जाएगी। यह परियोजना टूरिज्म स्पॉट भी बनेगी। इस अवसर पर योगी ने कर संग्रह में नगर निगम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सहायक नगर आयुक्त सहित कई कार्मिकों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित भी किया। लोकार्पण समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि सीएम योगी के विजन से आज गोरखपुर विकासकी नई आभा के साथ चमक रहा है। बुजुर्गों के लिए एक नगर निगम को शानदार डे केयर सेंटर बनाने की प्रेरणा देकर उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों का दिल जीत लिया है। सांसद ने कहा कि सीएम के मार्गदर्शन में बना अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट का अद्भुत संगम है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए महापौर डॉ़ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सीएम योगी कीप्रेरणा से गोरखपुर नगर निगम तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने नगर निगम की प्रमुख विकास परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि गोरखपुर में बना सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर बुजुर्गों के सम्मान और उनकी सेवा.सुविधा के लिए महत्वपूर्ण पहल है।इस अवसर पर एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉण् धर्मेंद्र सिंहए विधायक फतेह बहादुर सिंहए विपिन सिंह,प्रदीप शुक्ल, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, पूर्व महापौर अंजू चौधरी, सत्या पांडेय भाजपा केजिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी आदि मौजूद रहे।उदय, सोनियावार्ता