राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 12 2025 10:02PM जालौन: पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा वृद्धजालौन 12 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में उरई कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर में सोमवार दोपह एक 62 वर्षीय वृद्ध रामप्रकाश कोतवाली पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी 58 वर्षीय पत्नी सुमन की हत्या कर दी है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार को दंपती घर में अकेले थे, तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में रामप्रकाश ने घर में रखे मसाला पीसने वाले पत्थर से पत्नी के सिर पर कई वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ समय बाद परिजन पहुंचे तो सुमन खून से लथपथ मिली। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की सूचना के बाद परिजन शव को लेकर घर लौट आए। इस बीच रामप्रकाश ने कोतवाली जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। उरई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।सं सोनियावार्ता