राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 12 2025 9:57PM फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने वाले गिरोह में शामिल एक महिला सहित तीन गिरफ्तारफिरोजाबाद 12 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद की थाना जसराना पुलिस ने सोमवार को एक पीडिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर बैनामा करने वाले गिरोह मे शामिल एक महिला सहित तीन लोगों गिरफ्तार कर लिया।थाना जंक्शन प्रभारी शेर सिंह ने जानकारी दी कि रविवार को उनके पास थाना क्षेत्र की एक पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उनकी जमीन का फर्जी बैनामा कुछ लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करके किया गया है। सोमवार को बबीता देवी एवं जोधा पुत्र कारे लाल निवासी अदनाथपुर आगरा तथा फिरोजाबाद के थाना फरियाद क्षेत्र निवासी साहिल पुत्र चांद खान को संबंधित मामले मे कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की फर्जी तौर पर बैनामा बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को वैधानिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया। पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों को तलाश कर रही है।सं सोनियावार्ता