Monday, Jun 23 2025 | Time 17:40 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोण्डा:खेत में बने गहरे गड्ढे में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत

गोण्डा 18 मई (वार्ता) उत्तर-प्रदेश में गोण्डा जिले के परसपुर थानाक्षेत्र के डेहरास अहेट गांव में रविवार की दोपहर सरयू नहर के किनारे खेत में बने एक गहरे गड्ढे में नहाते समय तीन बच्चों की डूबकर मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, परसपुर थानाक्षेत्र के डेहरास अहेट गांव के रहने वाला निगम (09) अपने साथियों दस वर्षीय पुत्र राजन,दस वर्षीय राजा संग चिलचिलाती धूप में गर्मी से राहत पाने के लिये खेत के पास बने पानी से भरे गड्ढे में नहा रहे थे कि अचानक गहरे पानी में डूब गये ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकलवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सं सोनिया
वार्ता