राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 18 2025 6:31PM सोडा ऐश फैक्ट्री में लगी आग, भारी नुकसानफिरोजाबाद 18 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मे मैनपुरी रोड स्थित कंथरी के समीप सोड़ा बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार दोपहर एक बजे के करीब अचानक आग लग गई। आग से फैक्ट्री में रखे सोड़ा से भरे ड्रम जल कर राख हो गये। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग को फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया।दिल्ली निवासी रवि की फैक्ट्री में सोडा ऐश से कच्चा सोडा बनाकर पक्का सोडा बनाया जाता है। रविवार को फैक्ट्री में काम चल रहा था। इसी दौरान भट्टी में जल रही लकड़ी से पास में ही रखे ड्रमों में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। घटना की जाकनारी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। कुछ ही समय में थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। फैक्ट्री के प्रबंधक मोहित ने बताया कि फैक्ट्री में सोड़ा एस से भरे ड्रम जल गए, जिससे फैक्ट्री स्वामी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि बाउंड्री के करीब बनी भट्टियों में आग लगी थी। हालांकि आग को फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। इस संबंध में फायर ब्रिगेड के प्रभारी ब्रजेश सविता ने बताया कि फैक्ट्री को बंद कर दिया है। जब तक फैक्ट्री स्वामी नहीं आते हैं, तब तक फैक्ट्री को बंद रखा जाएगा। मालिक से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही कार्यवाही की जायेगी।सं सोनियावार्ता