राज्यPosted at: May 19 2025 1:48PM झांसी:सूने मकान में चोरी को अंजाम देने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

झांसी 19 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थानाक्षेत्र के बडागांव बाहर शांतनु दुबे के मकान में चोरी को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को कोतवाली पुलिस टीम ने रविवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है1 थानाक्षेत्र में मुस्तरा रोड पर बाबा के आटे तिराहे के बागे नवनिर्मित कालोनी के गेट पर चेकिंग के दौरान स्कूटी से तीन संदिग्ध आते नजर आये। पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रुकने के लिए आवाज दी तो वह स्कूटी रोककर भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। हडबडी में उनकी स्कूटी फिसल गयी और पुलिस ने घिरता देख बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो बदमाशों सलमान खान और राहुल वाल्मीकि के पैर में गोली लगी जबकि एक अन्य बदमाश अरूण को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों के पास से मकान से लूटे गये जेवरात के साथ अवैध असलहा बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश राहुल झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र के ही भाण्डेरी गेट और सलमान गोसाईंपुरा पावर हाउस के पास का रहने वाला है जबकि अरूण मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद की तहसील डबरा देहात के लोहागढ़ गांव का निवासी है।
राहुल , अरूण का जीजा है। इनका लोडर चलाने का काम है और लोडर चलाने के दौरान यह बंद मकानों की रेकी करते थे जहां रात को चाेरी को अंजाम देते थे । जीजा-साले अपने दोस्त के साथ मिलकर केवल अपनी भोग विलास की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने कानपुर क्षेत्र तक 10 से 12 घटनाओं के बारे में बताया है जहां इन्होंने चोरी को अंजाम दिया है। इनसे पूछताछ अभी की जा रही है। इनसे पूछताछ अभी जारी है और दूसरे जनपदों में की गयी चोरियों को लेकर जरूरी जानकारी एकत्र की जा रही है।
ये शातिर चोरी अपने काम को अंजाम देने के दौरान पहचान छुपाने के लिए मास्क पहन लेते थे। इस घटना के खुलासे के लिए जुटी जांच टीम ने इन तीनों को चिंहित करने से पहले लगभग 300 फुटेज देखी गयीं और इसके बाद ही जाकर इन शातिर चोरों की पहचान संभव हो पायी।
सोनिया
वार्ता