राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 19 2025 3:22PM जौनपुर:पुलिसकर्मी की हत्या और हत्या के प्रयास का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तारजौनपुर, 19 मई (वार्ता) उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में चंदवक थाना क्षेत्र में हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह की हत्या और जलालपुर के चंवरी बाजार में महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह समेत चार पुलिसकर्मियों की हत्या के प्रयास में शामिल कुख्यात आरोपी को बक्शाल थाना पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने यह जानकारी दी कि जिले में जिले में चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झि मोड़ के पास 17 मई की रात पशु तस्करों की चेकिंग कर रहे हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पिकअप सवार पशु तस्करों ने रौंदन का प्रयास किया और इस दौरान दुर्गेश सिंह को रौंद दिया, जिससे ड्रामा सेंटर वाराणसी में उनकी मौत हो गई। इसी तरह 14 मई की रात जिले में जलालपुर थाना क्षेत्र के पराऊगंज चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह व अन्य तीन पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नीयत से पशु तस्करों ने पिकअप से रौंद दिया था जिससे चारों का इलाज वाराणसी में चल रहा है। उन्होंने कहा कि इन्हीं आरोपों से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जिले की बक्शा और तेजीबाजार थानों की संयुक्त टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध चुरावनपुर की ओर जाने वाले हैं, रविवार की रात करीब 1:20 बजे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक तेजी से आते दिखे। पुलिस को देखकर वे भागने लगे, लेकिन बाइक फिसल गई और वे खेत की मेड़ की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे, जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम राजू यादव पुत्र नन्हेलाल यादव, निवासी मथुरापुर कोठवां थाना जलालपुर बताया। फरार बदमाश का नाम काजू यादव बताया गया है, जो वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि राजू यादव के पास से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल आरोपी को उपचार हेतु सीएचसी नौपेडवा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, फिलहाल आरोपी का इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है।सं सोनियावार्ता