Wednesday, Jun 25 2025 | Time 11:25 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


बहराइच में टेम्पो की टक्कर से मासूम की मौत

बहराइच, 20 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रानीपुर क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार टेम्पो ने घर के बाहर खेल रही एक मासूम को रौंद दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अचौलिया ग्राम निवासी सिकंदर अली की आठ वर्षीय भतीजी सनाया अपने घर के सामने खेल रही थी कि तभी एक तेज़ रफ्तार टैम्पो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बुरी तरह घायल सनाया को परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सं प्रदीप
वार्ता