Wednesday, Jun 25 2025 | Time 10:42 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


फर्रुखाबाद के रजिस्ट्री कार्यालय पर अधिवक्ताओं ने दिया धरना

फर्रुखाबाद 20 मई,(वार्ता) उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के सदर रजिस्ट्री कार्यालय पर अधिवक्ताओं ने निबंधन मित्र नियुक्त कर दस्तावेज पंजीकृत कराए जाने की योजना के विरोध में मंगलवार को धरना दिया जिसके चलते एक भी वैनामा रजिस्ट्री नहीं हुआ।
फर्रुखाबाद तहसील बार एसोसिएशन संयुक्त सचिव विकास सक्सेना ने बताया कि दस्तावेज लेखन के कार्य को लेकर सरकार द्वारा निबंधन मित्र नियुक्त करके दस्तावेज पंजीकृत कराए जाने की योजना लागू किए की जानकारी मिलने के बाद एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपनिबंधक फर्रुखाबाद के जरिये भेजा है।
उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद तहसील एवं कायमगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को प्रदेश में सरकार द्वारा निबंधनमित्र नियुक्त करके दस्तावेज पंजीकृत कराए जाने की योजना लागू किए जाने के विरोध में सब रजिस्टर कार्यालयों धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बैनामा कराने वाले पक्षकारों ने भी अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन का समर्थन किया और वे बिना बैनामा कराये ही अपने घरों को वापस लौट गए। फल स्वरुप एक भी वैनामा पंजीकृत नहीं हुआ और लाखों रुपए की राजस्व हानि होने का अनुमान लगाया गया।
सं प्रदीप
वार्ता