Wednesday, Jun 25 2025 | Time 11:28 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


सीतापुर के डीएम ने किया शारदा नदी तटबंध का निरीक्षण

सीतापुर 20 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सीतापुर के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मंगलवार काे चहलारी घाट से रामपुर मथुरा तक जाने वाले शारदा नदी के तटबंध का निरीक्षण किया।
यह 51 किलोमीटर लंबा है। इसमें 30 किलोमीटर सीतापुर जनपद में स्थित है, बाकी बाराबंकी जिले में आता है। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बिसवां मंगलवार शाम को बताया कि मार्ग का कुछ हिस्सा डामर एवं शेष हिस्सा खड़ंजा के रूप में है। जिलाधिकारी ने पूरे मार्ग का डामरीकरण कराने का निर्देश दिया ताकि बाढ़ के समय आवागमन सुचार रूप से चालू रहे।
उन्होंने तटबंध की स्थिति की जानकारी लेते हुए स्थानीय तहसील प्रशासन को निर्देशित किया कि तटबंध में कहीं पर भी अवरोध न आए। साथ ही बाढ़ आने की स्थिति में आसपास के गांव के लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए पूर्व तैयारी एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा महमूदाबाद से थानगांव मार्ग पर स्थित 800 मी कच्चे मार्ग को जो की मातादीनपुरवा तक जाता है, को पक्का कराए जाने की मांग की। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई विकास विशाल पोरवाल को निर्देश दिए कि निर्मलपुरवा, गोलकपुरवा एवं पासिंग पुरवा में स्थित नालों की मरम्मत सुनिश्चित की जाए जिससे फ्लड की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।
सं प्रदीप
वार्ता