Saturday, Jun 21 2025 | Time 07:07 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


बदायूं में लेखपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

बदायूं 20 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन टीम के उपाधीक्षक यशपाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि सदर तहसील में तैनात लेखपाल संजीव कुमार गांव लौड़ा बहेड़ी क्षेत्र देखता है। एक किसान मुशाहिद की जमीन की नपत का मामला चल रहा था। उन्होंने बताया कि लेखपाल मामले को निपटाने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। जब काम नहीं हुआ तो किसान ने परेशान होकर 10 हजार रुपये देना तय कर दिया, साथ ही इसकी शिकायत एंटीकरप्शन टीम को कर दी। आज मंगलवार को लेखपाल को दस हजार की रिश्वत लेते हुए टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
उन्होने कहा कि लेखपाल के साथ एक और व्यक्ति को भी टीम ने पकड़ा है जो लेखपाल के लिए रिश्वत और भ्रष्टाचार के समस्त लेनदेन किया करता था। टीम लेखपाल को अपने साथ विनावर थाने ले गई जहां दोनों के खिलाफ उचित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम दोनों को अपने साथ बरेली ले गयी है।
सं प्रदीप
वार्ता