Saturday, Jun 21 2025 | Time 16:39 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


मैनपुरी में बाइक डिवाइडर से टकरायी,एक मरा दो घायल

मैनपुरी 20 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के बेवर क्षेत्र में मंगलवार को एक बाइक के डिवाइडर से टकराने से उसमे सवार एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार भोगांव थाना क्षेत्र के मोहल्ला भीम नगर निवासी सत्यम अपने साथी प्रशांत और छोटू के साथ बाइक से बारामऊ जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पवन ईट भट्ठा के सामने पहुंची , अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में सत्यम उर्फ छोटू की मौके पर ही मौत हो गई और प्रशांत और छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
सं प्रदीप
वार्ता