Saturday, Jun 21 2025 | Time 08:03 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


भदोही में युगल ट्रेन के आगे कूदे, युवक की मौत, युवती घायल

भदोही, 21 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के भदोही में वाराणसी-जंघई रेलखंड पर कंधिया रेलवे फाटक के पास मंगलवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से प्रेमी की मौत हो गयी जबकि प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई।
जीआरपी के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले के चौरी थाना क्षेत्र के कंधिया रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार की रात में प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी जिससे प्रेमी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आटो द्वारा एक प्रेमी युगल देर रात कंधिया फाटक के पास पहुंचे। युवक आटो चलाकर खुद युवती के साथ पहुंचा था। आटो खड़ी करके प्रेमी युगल फाटक से पूरब तरफ पहुंच गए। इसी समय वाराणसी से ऊंचाहार को जाने वाली मालगाड़ी के सामने दोनों ने छलांग लगा दिया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवती को गंभीर चोट आई। पुलिस ने शव की शिनाख्त विजय यादव (30) तथा बेहोशी की हाल में मिली गंभीर रूप से घायल युवती की शिनाख्त काजल गौतम (25) निवासी सोनहर थाना भदोही के रूप में की गई।
गंभीर रूप से घायल युवती को सरकारी एंबुलेंस द्वारा भदोही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। युवती के दोनों पैर के पंजे के ऊपर से कट गए थे। दोनों एक ही जाति व गांव के बताएं गए हैं। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के विषय में परिजनों को अवगत करा दिया गया है।
सं प्रदीप
वार्ता