राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: May 21 2025 3:39PM प्रतापगढ़ में लुटेरा गिरफ्तारप्रतापगढ़ 21 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुये एक लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की रकम बरामद की है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस कांन्फ्रेंस बुलाकर बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त तनवीर आलम से पूछताछ में पता चला है कि उसके साथी विशेष सोनी और आसिफ ने मंगलवार दोपहर थोक पंसारी राजेश लखमानी को तमँचा सटा कर उसके गल्ले में रखे 30 हजार रुपये लूटे थे और लूट का रुपया आपस में बाँट लिया था। उन्होंने बताया है कि लूट में शामिल अन्य बदमाशों कि गिरफ़्तारी के लिये पुलिस लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार बदमाश से 4650 रुपये बरामद किये गये हैं। गौरतलब है कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन लुटेरों ने कटरा मेदनीगंज में मंगलवार को एक व्यापारी से 30 हजार रुपये लूट लिये थे।सं प्रदीपवार्ता