Friday, Jul 18 2025 | Time 19:56 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर में पीली नदी का होगा जीर्णोद्धार

जौनपुर 09 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिला प्रशासन के पीली नदी के जीर्णोद्धार के प्रति गंभीर रुख अपनाया है।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में प्रस्तावित पीली नदी की खुदाई कराई जाने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। डा चंद्र ने कहा कि जन सहयोग से पीली नदी का जलोटा होगा। उन्होने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि इसके संबंध में एक कार्ययोजना बना ली जाए। राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि नाप कराए और वन विभाग को पौधरोपण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जेसीबी, ईंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होने कहा कि पीली नदी के जीर्णोद्धार के तकनीकी सदस्य मुख्यतः सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी होंगे तथा राजस्व विभाग नाप करेगा। उन्होंने अवगत कराया कि जेसीबी के स्वामियों द्वारा स्वेच्छा से 1200 घंटे श्रमदान करने की प्रतिबद्धता जाहिर की गई है। यह पुनीत कार्य है। इसमें उन्होंने पीली नदी के आस पास निवास करने वाले किसानों से अपील की कि वे इस पुनीत कार्य में स्वेच्छा से सहयोग करें। जो लोग भी इस कार्य को करेंगे उनके जलपान की व्यवस्था के लिए खंड विकास अधिकारी और उनकी पूरी टीम रहेगी।
डीएम ने कहा कि श्रमदान के सहयोग से इस कार्य को आगे बढ़ाना है और किसी से कोई भी नकद धनराशि नहीं ली जानी है। श्रमिकों को पारितोषिक दिया जाएगा। उन्होंने प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों के द्वारा जो नदियों को शरीर की धमनी के रूप में देखते हैं, उनको भी अपना सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि 12 जून से इस कार्यक्रम का शुभारंभ हो जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सं प्रदीप
वार्ता