Thursday, Jul 17 2025 | Time 22:05 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


बांदा में युवक की चाकू मार कर हत्या

बांदा 9 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में सोमवार को शाम एक युवक की चाकू मार का हत्या कर दी गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि आज शाम दो युवकों का खेलने के दौरान विवाद हुआ और विवाद के दौरान सर्वर के पुत्र 20 वर्षीय राशिद को हनीफ के पुत्र शहजाद ने चाकू मार कर घायल कर दिया। जिसे तुरंत उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा भेजा गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने से उसे तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक शहजाद को गिरफ्तार किया गया है और वादी पक्ष की प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू की गई।
सं प्रदीप
वार्ता