राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 14 2025 6:23PM बंटवारे के विवाद में व्यक्ति ने की आत्महत्याप्रयागराज,14 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करछना क्षेत्र में संपत्ति बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने शनिवार को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करछना थाना क्षेत्र में मुगारी गांव निवासी लल्ला यादव (35) का पिता राम पति यादव से शुक्रवार की देर शाम बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। विवाद में पिता ने लल्ला यादव की पिटाई कर दी थी। आक्राेशित लल्ला यादव ने सुबह बसरिया रेलवे लाइन पर आ रही ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। उन्होंने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।दिनेश,सोनियावार्ता