Thursday, Jul 17 2025 | Time 22:00 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष के साथ लूट

जौनपुर, 14 जून (वार्ता) उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में लाइनबाजार थाना क्षेत्र के यूपी सिंह कालोनी में शनिवार की सुबह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर गले से सोने की चेन और चार अंगूठियां लूट लीं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख पचास हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार घटना सुबह 5:03 बजे की है, जब नंदकिशोर सिंह, जो उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंघ के भी प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी हैं, मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे। यूपी सिंह कालोनी स्थित पुलिया के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोककर पिस्टल तान दी और कीमती आभूषण छीन लिए। इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए।सूचना पर लाइनबाजार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
लाइन बाजार के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर सिटी स्टेशन काली मंदिर ओवर ब्रिज के नीचे लगे सभी कैमरों की जांच की और बदमाशों की पहचान के लिए क्षेत्र के अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं,और संभावित मार्गों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है। कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने इसे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की विफलता करार दिया है और जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।मोहल्लेवासियों ने इस वारदात को लेकर चिंता जताई है और कहा कि सुबह-सुबह टहलने निकलना भी अब सुरक्षित नहीं रहा।
लोगों ने मांग की है कि प्रशासन रात्रि और प्रातः गश्त को तत्काल प्रभाव से बढ़ाए।एक शिक्षण संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारी को खुलेआम हथियारबंद अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जाना न केवल कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर करता है, बल्कि आम जनमानस में सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता का भी संकेत है।
सं सोनिया
वार्ता