राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 14 2025 6:23PM प्रताप गढ़: शातिर लुटेरा गिरफ्तारप्रताप गढ़ 14 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक वांछित अभियुक्त को शनिवार को थानाक्षेत्र सांगीपुर के गोड़वा स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के 5000 रूपये व एक जोडी पायल सफेद धातु बरामद किया है पुलिस सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार गत 12 जून को जून को थाना क्षेत्र सांगीपुर के पटखौली गांव के वादी एवं उसकी लड़की बाइक से सांगीपुर बाजार से अपने घर जा रहे थे , पीछे से बाइक सवार तीन लड़के आए और वादी की मोटर साइकिल रुकवा दी और वादी की लड़की के हाथ से बैग लूट लिया। अपराधियों ने पीड़ितों को जान से मरने की धमकी दी , जिसके संबंध में वादी की तहरीर पर थाना संगी पुर में लूट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। लूट के आरोपी रमजान अली पुत्र वाहिद अली निवासी सूबेदार का पूरवा गोड़वा थाना सांगीपुर प्रतापगढ़ को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रमजान ने पुलिस को बताया है कि लूटे गए गहने और रुपयों को उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर आपस में बांट लिया था।सं सोनियावार्ता