Thursday, Jul 17 2025 | Time 20:32 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर में इस सत्र से चलेंगी केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं : गिरीश यादव

जौनपुर, 14 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने कहा है कि जिले के लिए बड़ी खुशखबरी है, वर्षों से प्रतीक्षित केंद्रीय विद्यालय इस वर्ष से जौनपुर में कार्य करना शुरू कर देगा। शुरुआत में कक्षा एक से पांचवीं तक की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी, फिलहाल ये कक्षाएं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के परिसर में बने भवन में संचालित होंगी।
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शनिवार को सिपाह स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया “यह विद्यालय मेरे लंबे प्रयासों का परिणाम है। जिले में केंद्रीय विद्यालय की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करना मेरे लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट करता हूं, जिनके सहयोग से यह सपना साकार हो सका।”
उन्होंने बताया कि विद्यालय के लिए प्रिंसिपल की नियुक्ति हो चुकी है और प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी भी अंतिम चरण में है। एक-दो दिन में प्रवेश से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा। 25 जून से 15 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। प्रत्येक कक्षा में 40-40 सीटें निर्धारित की गई हैं।
विद्यालय के स्थायी भवन को लेकर उन्होंने बताया कि आईटीआई कॉलेज सिद्दीकीपुर करंजाकला के पास लगभग 5 एकड़ भूमि अधिगृहित की जा चुकी है। निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष उत्तरी सारिका सोनी, दक्षिणी अध्यक्ष डॉ कमलेश निषाद और मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। जनपद के शिक्षा क्षेत्र में यह ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है, जो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उज्जवल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम है।
सं सोनिया
वार्ता