राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 15 2025 6:26PM ट्रेलर ने 112 नंबर पुलिस जीप में मारी टक्करसंत कबीर नगर 15 जून ( वार्ता ) उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में खलीलाबाद कोतवाली अंतर्गत मगहर दुर्गा मंदिर के निकट रविवार सुबह एक ट्रेलर ने 112 नंबर पुलिस जीप को टक्कर मार दी, जिससे जीप का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । पुलिस सूत्रों के अनुसार यह टक्कर आज प्रात:काल में उस समय हुई जब पुलिस की 112 नंबर जीप मगहर दुर्गा मंदिर से यू टर्न ले रही थी, इस बीच गोरखपुर की तरफ से आते हुए ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में 112 नंबर जीप का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पुलिसकर्मियों को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं।सं सोनियावार्ता