Friday, Jul 18 2025 | Time 19:40 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर योगाभ्यास

शाहजहांपुर 15 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी जिस पर डेढ़ महीने पहले राफेल समेत कई फाइटर जेट उतरे थे, उसी हवाई पट्टी पर रविवार को योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ। योगाभ्यास में पुलिस प्रशासन के आला अफसरों समेत लगभग 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को बताया कि थाना जलालाबाद क्षेत्र के पेरू गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर सुबह 6 बजे जिले के सभी पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों समेत 500 से ज्यादा लोग हवाई पट्टी पर पहुंचे। जहां सभी ने लगभग 1 घंटे तक योगाभ्यास किया।इसी 02 मई 2025 को गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी इसी हवाई पट्टी पर वायु सेना के राफेल समेत कई लड़ाकू विमानों ने आपात लैंडिंग का अभ्यास किया था। जिसमें भारत के सभी ताकतवर फाइटर जेट ने टच एंड गो की प्रैक्टिस की थी। आज इसी एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी पर 500 से ज्यादा लोगों ने योगाभ्यास भी किया।
जलालाबाद विधानसभा विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने बताया कि योगाभ्यास का पूरी दुनिया में चल रहे कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े प्रेरणादायक बने हैं। योगा के माध्यम से लोगो को स्वस्थ बनाने की एक खास पहल है।
सं सोनिया
वार्ता