राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 15 2025 3:19PM बहराइच: खड़े ट्रक में युवक का शव मिलने से फैली सनसनीबहराइच, 15 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली इलाके में रविवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। नानपारा बाईपास पर खड़े एक ट्रक में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान भान सिंह (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कानपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नानपारा बाईपास रोड स्थित बकरी मंडी के पास खड़े एक ट्रक से गुजर रहे लोगों को दुर्गंध महसूस हुई। ट्रक का केबिन भी बंद था, जिसके बाद लोगों ने नानपारा कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर केबिन का ताला तोड़ा तो अंदर एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि ट्रक पिछले दो दिनों से वहीं खड़ा था। मृतक की पहचान भान सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी ग्राम बिनौर, थाना संवेडी, जनपद कानपुर देहात के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की मौत कैसे हुई।सं सोनियावार्ता