राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 15 2025 4:27PM फर्रुखाबाद में चलती ट्रेन से उतरने वाले युवक की कटकर मौतफर्रुखाबाद 15 जून ( वार्ता ) उत्तर प्रदेश के फर्रुखा बाद जिले में थाना कादरी गेट क्षेत्र में आज चलती हुई एक्सप्रेस ट्रेन के धीमा होते ही उतरने का प्रयास करने वाले युवक की अचानक ट्रैक पर गिरते ही कट कर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जतनगर मंडल के फतेहगढ़ -फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशनों के मध्य श्यामनगर रेलवे क्रॉसिंग गेट पर आज एक्सप्रेस कानपुर -आनंद विहार 14151 जैसे ही पहुंची वैसे ही इस ट्रेन में सवार यात्री कन्नौज जिले के रायपुर मकरंद नगर का निवासी दीनबंधु उर्फ नन्हे राजपूत उम्र करीब 35 वर्ष, ट्रेन धीमी होते ही उत्तरा कि अचानक उसका पैर फिसलते ही वह ट्रैक पर जा गिरा जिससे उसकी कट कर मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक दीनबंधु उर्फ नन्हे की बहिन का घर घटना स्थल श्याम नगर रेलवे क्रॉसिंग गेट के समीप भोपत पट्टी में है जहां पहुंचने की जल्दबाजी मे वह चलती हुई एक्सप्रेस ट्रेन के धीमा होते ही ट्रेन से उतरा था। इधर घटना की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।सं सोनियावार्ता