राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 15 2025 5:02PM प्रताप गढ़ : गरज के साथ हुई झमाझम बारिश से लोगों को मिली बड़ी राहतप्रताप गढ़ 15 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में रविवार की शाम तेज हवाओं और गरज चमक के साथ शुरू हुई वर्षा से लोगो को पड़ रही भीषण गर्मी से राहत की सांस ली । प्रताप गढ़ जिले पिछले कुछ दिनों से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था । ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बेहाल थे । जिला प्रशासन ने पड़ रही गर्मी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की थी । जिला अस्पताल में डायरिया से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही थी। इस भीषण गर्मी के बीच इंद्रदेव की कृपा से हुई बारिश से मिली राहत का लुत्फ बड़ों के साथ बच्चे भी जमकर उठाते हुए नजर आये। युवा घरों से बाहर निकलकर और वाहनो ंपर सवार होकर मौसम में आये बदलाव के कारण मिली राहत का मजा लेते नजर आये।सं सोनियावार्ता