Friday, Jul 18 2025 | Time 19:46 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी:पुलिस ने पकड़ा 90 लाख का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

झांसी 15 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी के मोंठ थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक मिनी ट्रक में मछलियों के दाने के बीच छुपाकर ले जाया जा रहा दो कुंतल 30 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद किये गये गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 90 लाख रूपये बतायी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने गांजे की इस बड़ी खेप के पकड़े जाने के संबंध में मीडियाकर्मियों को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि झांसी- कानपुर हाईवे पर डीसीएम ट्रक में गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर मोंठ थानाक्षेत्र में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर के एक डीसीएम ट्रक से अवैध गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने दो तस्करों राहुल कुमार (36) निवासी जनपद बिजनौर और जयप्रकाश पासवान (35) निवासी जनपद दरभंगा बिहार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से डीसीएम ट्रक और उसमें छुपाकर ले जाया जा रहा दो कुंतल 30 किलो 400ग्राम गांजा बरामद किया गया है। मछली के दाने के बीच छिपाकर अवैध गांजे को रखा गया था जिसे पुलिस ने तलाशी के दौरान बरामद कर लिया। दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उनके दो साथियों यूसुफ अंसारी निवासी जिला बरेली और पवन पाण्डेय निवासी जिला प्रतापगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ से डीसीएम में छिपाकर यह गांजा तस्करी के लिए भिजवाया गया था। पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है।
सोनिया
वार्ता