राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jun 16 2025 10:01PM सीएसआर फंड का सही इस्तेमाल अधिकारियों की जिम्मेदारी: अहमदमुरादाबाद, 16 जून (वार्ता) राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण के सदस्य डा अफरोज अहमद ने सोमवार को कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि सीएसआर फण्ड का सही जगह इस्तेमाल हो। उन्होंने कहा कि नदियों के पास होने वाली कृषि में कम से कम फर्टिलाइजर का इस्तेमाल होना चाहिये और किसानों को ज्यादा से ज्यादा कार्बन क्रेडिट का फायदा मिले इसको भी अच्छे से सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का बचाव बहुत जरुरी है। पर्यावरण की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, यदि हम आज इसे बचाने के लिए कदम नहीं उठाते है तो आने वाली पीढ़ियां एक गंभीर संकट का सामना करेंगी। डा अहमद ने कहा “ पर्यावरणीय समस्याओं को हल करने के लिए हर व्यक्ति, संगठन और सरकार को मिलकर कार्य करना होगा, हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाये रखना होगा, ताकि हम और हमारी धरती दोनों स्वस्थ और सुरक्षित रह सके।” इसके साथ ही उन्होंने जिले में पराली संबंधित, खनन संबंधी, कृषि संबंधी, पौधारोपण संबंधी इत्यादि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की, चर्चा उपरान्त उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। दूसरी ओर देश के जाने-माने पर्यावरणविद अरुण तिवारी का मानना है कि खेती में रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशकों की अन्धाधुन्ध उपयोग हमारी मिट्टी, पानी, नदियों, पक्षियों, मवेशियों और खुद इंसानों के लिए बेहद घातक साबित हो रहा है। इस पर लगाम लगाने की ज़रूरत है। उन्होने कहा “ मेरा मानना है कि जब तक पर्यावरणीय संसाधनों का उपयोग करने स्थानीय समुदाय अपने स्थानीय संसाधनों के श्रेष्ठ प्रबंधन की जिम्मेदारी खुद लेने के लिए संकल्पित और एकजुट नहीं होता, कोई सरकार कानून पर्यावरणीय संरक्षण सुनिश्चित कर सकती है।”सं प्रदीपवार्ता