Thursday, Jul 17 2025 | Time 21:00 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का दुनिया ने किया समर्थन : खुर्शीद

फर्रुखाबाद 16 जून (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान स्थित सैन्य ठिकानो पर भारतीय सेना की कार्रवाई का दुनिया के 33 देशों ने समर्थन किया है।
श्री खुर्शीद ने यहां पत्रकारों को बताया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में आतंकवाद के विरुद्ध भारत का पक्ष रखने के लिये 33 देशों में प्रतिनिधिमंडल को भेजा था जिसमें करीब एक दर्जन राजनीतिक दलों के सांसद शामिल थे। वह भी एक दल के साथ जापान,सिंगापुर,मलेशिया समेत पांच देशों की यात्रा में भारत का पक्ष रखने के लिए गये थे। उन्होंने दावा किया कि आतंकवाद के विरुद्ध सभी देशों ने भारत का समर्थन किया और आपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान के विरुद्ध सही ठहराया। विदेश में सभी दलों की विदेश नीति देशहित के लिए एक ही रहती है।
उन्होंने कहा कि धारा 370 की समाप्ति के बाद कश्मीर में शांति स्थापित हुई है। पश्चिम एशिया संघर्ष पर पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ईरान, इजराइल युद्ध दोनो देशों के पक्ष में नहीं है। ईरान भारत का मित्र देश है, ऐसे में दोनो देशों को बातचीत करके यह तनाव समाप्त करना चाहिए। क्योंकि भारत शांति का पक्षधर है।
यह पूछने पर पाकिस्तान के विरुद्ध सीज फायर कैसे हुआ, के जवाब में श्री खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस ने इसका जवाब सरकार से मांगा है।
जातिगत जनगणना पर पूछे गये प्रश्न पर उन्होंने कहा इस जनगणना से सभी जातियों को न्याय मिलेगा जिसकी मांग कांग्रेस ने की थी । आरक्षण भी घटाया बढ़ाया जा सकता है जबकि सुप्रीम कोर्ट 50 फीसदी आरक्षण की सीमा तय कर चुका है।
सं प्रदीप
वार्ता